मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में गंगा स्नान करने गई चार किशोरियों के गंगा नदी में डूब जाने से कोहराम मच गया. बाद में ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दो किशोरियों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि दो किशोरियों के शव दोपहर बाद गंगा नदी से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया था.
बताते चलें कि मिर्ज़ापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर माफी गांव के समीप बुधवार को सुबह तकरीबन 8 बजें चार बच्चियां गंगा स्नान करने गई हुईं थी. जहां स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी थी.
जिन्हें डूबता हुआ देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह तत्परता बरतते हुए 2 बच्चियों को तो सुरक्षित बचाया लिया था, लेकिन 2 को बचाया नहीं जा सका था. दोनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गई थीं. जिसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया था, मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए थें. सूचना होने पर मौके पर पहुंची चुनार कोतवाली पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबी लड़कियों के शव को बरामद करने में लगी हुई थी.
दोपहर बाद में पुलिस और गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से डूबी हुई दो बच्चियों कुसुम पुत्री रामगरीब, काजल पुत्री राजू के शव को बरामद कर लिया है. जिनका शव मिलते ही गांव परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी चुनार ने बताया कि बच्चियां जहां स्नान करने गई हुईं थी वह कोई गंगा घाट नहीं है. सामान्य घाट है ऐसे में मौके तक पहुंचना दुरुह रहा है, हालांकि जानकारी होते ही मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था. परिणामस्वरूप दो बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया था.