उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले में बकाया वसूली करने चंदर्खा बुजुर्ग पहुंचे प्राइवेट बैंक कर्मचारी ने राजगीर मिस्त्री को गाली देते हुए धमकाया.इससे आहत मिस्त्री ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल बहराइच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मिस्त्री की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सोनवा क्षेत्र के ग्राम चंदर्खा बुजुर्ग निवासी शिवप्रसाद (45) राजगीर थे.उन्होंने बहराइच स्थिति एक प्राइवेट बैंक से 53,132 रुपये का कर्ज ले रखा था.इसकी किस्त 2850 रुपये प्रति माह थी। परिजनों का आरोप है कि सुबह शिवप्रसाद के एक रिश्तेदार बैंक एजेंट को लेकर घर आए थे.बैंक कर्मी शिवप्रसाद से रुपये जमा करने की बात कहने लगा.
इस पर शिवप्रसाद ने रकम न होने की बात कह सोमवार तक जमा करने के लिए कहा. इसी बात पर एजेंट व रिश्तेदार ने नाराज होकर शिवप्रसाद को गाली देते हुए धमकी दी कि तुम्हारी बाइक उठा ले जाएंगे.किसी तरह मनाने के बाद शिवप्रसाद भिनगा चले गए.
वहां से वापस आए तो उनको दुखी देख पत्नी राधा देवी ने कारण पूछा.इस पर शिवप्रसाद रोने लगे, तभी किसी अन्य रिश्तेदार का फोन आ गया.फोन करने वाले को शिवप्रसाद ने बताया कि हमने जहरीला पदार्थ खा लिया है.इसके बाद शिवप्रसाद की हालत बिगड़ने लगी.
परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय बहराइच ले गए थे.इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई. बहराइच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस बारे में थाना प्रभारी सोनवा विशुनदेव पांडेय का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी, मिस्त्री की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.