Mirzapur: बिहार से लाकर यूपी में असलहा तस्करी करने वाले गैंग के 6 गिरफ्तार

 

 

मिर्ज़ापुर: बिहार से लाकर यूपी में असलहा तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस ने असलहा तस्कर गैंग के छः बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान के तहत की है.

जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब शनिवार, 30 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कटरा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से बुलेट मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) से संदीप (21 वर्ष) पुत्र विजय शंकर निवासी अर्जुनपुर थाना कोतवाली देहात व अरविन्द कुमार बिन्द (20 वर्ष) पुत्र जय प्रकाश बिन्द निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया तथा दोनों के कब्जे से 2 तमंचा, 1 पिस्टल मय मैग्जीन व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. जिनकी निशानदेही पर कोतवाली कटरा क्षेत्र से चार अन्य को क्रमशः देव प्रकाश उर्फ आशीष बिन्द (22 वर्ष) पुत्र मुन्शीलाल निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना कोतवारी देहात (मिर्ज़ापुर), आशीष कुमार बिन्द (24 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष निवासी कादीपुर पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया (वाराणसी), प्रदीप उर्फ खेसारी (24 वर्ष) पुत्र राम आसरे बिन्द निवासी खड़हरा थाना कोतवाली देहात व सूरज बिन्द (20 वर्ष) पुत्र रूपनारायण बिन्द निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा (सोनभद्र) को गिरफ्तारी किया गया.

जिनके कब्जे से 2 पिस्टल मय मैग्जीन, 2 तमंचा व 4 अदद कारतूस बरामद किया गया. उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी
जिन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जेल भेजा गया है.

बिहार से लाकर करते थे तस्करी पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस टीम के मुताबिक गिरफ्तार संदीप व अरविन्द ने से पूछताछ में बताया है कि उनके द्वारा मूंगेर, बिहार से अवैध असलहा मंगाकर चोरी-छिपे युवकों को अच्छे दाम पर बेच देते है. अन्य चार तस्करों को भी उन्हीं लोगों द्वारा ही असलहे बेचे गये थे. इस प्रकार अवैध असलहे को बेच कर वह जहां अच्छा धन प्राप्त कर ले रहे थे वहीं कई युवा उनकी सम्पर्क में आते जा रहे थें. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अरविन्द कुमार बिन्द का आपराधिक इतिहास है उस पर मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली थाना में भी मुक़दमा दर्ज है.

जहां से हुई असलहा तस्कर की गिरफ्तारी वहां हो चुकी है एके 47 की लूट और हत्या

कटरा कोतवाली क्षेत्र का ग्यारह तखवा का पुल अपराधियों के लिए मुफीद स्थल बताया जाता है. शनिवार को जहां से पुलिस टीम ने असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है वहीं एक दशक पूर्व एक एडिशनल एसपी के गनर की गोली मारकर हत्या कर एक-47 लूट की वारदात हो चुकी है. जिसका खुलासा आज तक संभव नहीं हो पाया है.

बताते चलें कि वर्ष 2008 में मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक की एक गाना की गोली मारकर 11 तक का पुल पर हत्या करने के साथ बदमाश गाना की एक-47 लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस की तमाम छानबीन और चौकसी के बाद भी घटना का आज तक जहां खुलासा नहीं हो पाया है ना ही एके-47 बरामद हो पाई है.

Advertisements
Advertisement