मिर्ज़ापुर: विद्युत पोल से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, साथी हुआ गंभीर रूप से घायल

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के घोरावल मार्ग पर जमुई गांव के पास पेड़़ से टकराकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि उसका साथी घायल बताया जा रहा है जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान लाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक देखते हुए देखते ही डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. मृतक युवक की पहचान मिर्ज़ापुर नगर निवासी आर्यन के रुप में हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह वह घर से विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज कलवारी में मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए जा रहे बाइक से जा रहा था कि बाइक अनियंत्रित होकर सीधे विद्युत पोल से टकरा गई जिससे मौके पर ही आर्यन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची मड़िहान पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

मिर्ज़ापुर नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गायत्री पुरम कॉलोनी निवासी आर्यन शर्मा घर से कलवारी स्थित मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज में अपना हाईस्कूल का मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए जा रहा था कि, रास्ते में जमुई गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर मोड़ पर सीधे जाकर विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे बिना हेल्मेट के बाइक चला रहे आर्यन का सिर बुरी तरह से फट गया और आंखें बाहर निकल आईं. इस हादसे में बाइक के पीछे बैठा साथी भी घायल होकर अचेत हो गया था.

सूचना होने पर मौके पर पहुंचे मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने अपने निजी साधन से तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां आर्यन को देखते ही डॉक्टर आनंद सिंह ने आर्यन मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी का प्राथमिक इलाज करने के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इस संबंध में मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है, वहीं अचेतावस्था होने के कारण दूसरे साथी का नाम पता नहीं हो पाया है.

बेटे की मौत की खबर सुन मां हुईं बेसुध

विद्युत पोल से टकराकर असमय जान गंवाने वाले आर्यन शर्मा की मौत की खबर मिलते ही उनकी मां का रो-रोकर बुराहाल हो उठा है. मां चंचल शर्मा पति के छोड़ देने के बाद वह बेटे के साथ अकेले मिर्ज़ापुर में रह रही थी. उनके जीवन का एकमात्र सहारा उनका बेटा ही था. बेटे की मौत ने मानों उनके जीवन का सहारा ही छिन लिया है.

Advertisements