Vayam Bharat

मिर्जापुर: अज्ञात कारणों से पक्के मकान में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है जिनमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चा करते हुए लोग देखे सुने जा रहें हैं तो वहीं बिजली के शार्ट सर्किट से पक्के मकान में आग लगने की भी बात कही जा रही है जिससे दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है.

Advertisement

परिजनों में मचा कोहराम 

घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रात में सोते समय हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. दोनों सिंलाई कर परिवार चलाते थें. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. घटना ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर प्रयागराज जनपद की सीमा पर स्थित मिर्ज़ापुर जनपद के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में निराला हरिजन 50 ने सिंलाईं सेंटर की दुकान खोल कर अपनी जीविका चलाते थे, जहां वह अपने सहयोगी कल्लू कोल के साथ रहा करते थें. रात में दोनों दुकान में ही खा-पीकर सो जाया करते थें. नित्य की भांति मंगलवार को भी दोनों खा-पीकर दुकान का शटर गिराकर सो गए थें. सुबह ग्रामीणों ने शटर के अंदर से धुआं निकलते देखा तो किसी अनिष्ट की आशंका से अन्य ग्रामीणों को भी सूचना दे दी. हो हल्ला मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दे दी.

पक्का मकान में आग लगने को लेकर तरह-तरह की चर्चा

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे ड्रमंडगंज थाना प्रभारी ने शटर तोड़कर देखा तो सभी का दिल दहल उठा था. अंदर कल्लू और निराला बुरी तरह से झुलस कर तोड़ चुके थे. पुलिस ने निराला 50 वर्ष तथा उनके सहयोगी कल्लू कोल 46 निवासी नदौली, ड्रमंडगंज के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में आवश्यक कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पक्का मकान में आग लगने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि, रात्रि में ही शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद दोनों की मौत हो गई.

Advertisements