Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: शौच के लिए निकली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज करने के बजाए लोकलाज का हवाला दे रही पुलिस

Uttar Pradesh: सरकार की लाख हिदायतों, सख्ती के बाद भी महिला हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दबंग-सरहंग किस्म के लोगों तथा मनचलों का खौफ न तो थम रहा है ना ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है. जिसका असर यह है कि बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

Advertisement

ऐसा ही एक ताजा मामला मिर्ज़ापुर जिले का सामने आया है, जहां बेटी के साथ हुएं सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की खातिर पिता दर-दर भटकने को विवश हैं तो वहीं इलाकाई पुलिस लोकलाज का दिलासा दिलाते हुए मामले में पर्दा डालने में जुटी हुई है. ऐसी स्थिति में थक-हार कर पीड़ित पिता दुष्कर्म की शिकार बेटी के साथ जिला मुख्यालय पहुंच कर जिले के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

मिर्ज़ापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबहां गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 08 दिसंबर 2024 की रात्रि में तकरीबन 11-12 बजे के आस-पास उसकी 21 वर्षीया बेटी घर से बाहर शौच के लिए निकली थी, कि तभी उसी के गांव के निवासी अरविन्द कुमार बिन्द पुत्र गोपाल बिन्द व दिलीप कुमार पुत्र सिपाही लाल जो दबंग किस्म के लोग हैं, उसकी लड़की का मुंह दबाकर, घसीटकर एकान्त में अपने कमरे में ले गये और उसको भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दोनों ने मिलकर जबरियां बारी-बारी से शारीरिक सम्बन्ध बनाये व धमकी दिये कि तुम इस घटना के बारे में किसी से कुछ बताओंगी तो जो भी तुम्हारी मदद करेगा उसे भी नही छोड़ेंगे.

आरोप लगाया कि लड़की के मुंह पर गन्धक पाउडर सुघांकर उसको बेहोश करके मोटर साईकिल पर बैठाकर बेहोशी की हालत में कहीं ले जा रहे थे, जब लड़की को होश आया तो वह पुनः अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाने लगी. चूंकि रात्रि होने के कारण कोई आस-पास में नहीं था, परन्तु बरवा रोड, बसैनपुर गांव के आस-पास बस्ती होने पर लड़की को गाड़ी से धकेल कर सभी भाग गये थे. जहां से लड़की रोते बिलखते हुए किसी तरह से अपने ननिहाल ग्राम बसैनपुर पहुंची. इधर घर-परिवार वाले भी उसकी तलाश रात में ही घर व आस-पास में कर रहे थे व फोन के माध्यम से भी पता लगा रहे थे. खोजबीन करते हुए सुबह हो चुकी थी. सुबह होने पर लड़की के बारे में बसैनपुर उसकी ननिहाल से फोन आया तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन जैसे ही सम्पूर्ण घटनाक्रम पता चला है वैसे ही परिवार वालों पर मानों वज्रपात हो गया. बेटी के साथ हुए घटनाक्रम से सभी सकते में पड़ गए थे.

परिजनों के मुताबिक उनकी लड़की ने अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे बिलखते हुए सारी बाते बतायी है, जिसे सुनकर बहुत बड़ा झटका लगा है. घटना के सदमें से लड़की की अचानक तबियत खराब होने तथा बार-बार बेहोश हो जाने से परिजन ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी है.

आरोप है कि घटना के बावत थाना जिगना पर 10 दिसंबर 2024 को सूचना दे कर मुकदमा कायम कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई तो, जिगना थाना पर हल्का दरोगा व महिला कास्टेबल कि मौजूदगी में लड़की से बयान लिये जाने के पश्चात आश्वासन दिया गया कि सभी आरोपियों को पकड़ कर लायेंगे समझौता करा देंगे. समझौता नहीं करोगे तो इसमें तुम्हारी ही बदनामी होगी. जिसे सुनकर काफी गहरा आघात लगा है,ऐसा लगता है कि पुलिस आरोपियों को बचाते हुए अपराध को बढ़ावा देना चाहिए है.

मजे की बात है कि शिकायत के दो दिन बीत गये अभी तक कोई कार्यवाही थाना जिगना पर नहीं हो पाई है. ऐसे में पीड़ित पिता ने बेटी को साथ लेकर जिला मुख्यालय पहुंच कर
पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर थानाध्यक्ष जिगना को निर्देशित करते हुए उक्त प्रकरण के बावत रपट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है.

Advertisements