मिर्ज़ापुर: अंतिम संस्कार से लौट रहे ट्रैक्टर में तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, चार की हालत गंभीर

मिर्ज़ापुर: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसही खुर्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को अंतिम संस्कार से लौट रहे लोगों के ट्रैक्टर में पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर भेजा गया.

Advertisement

दुर्घटना उस समय हुई जब खैरा गांव के निवासी दाह संस्कार के बाद ट्रैक्टर से लौट रहे थे. बसही खुर्द के पास पीछे से आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी.

दुर्घटना में टीन्नू प्रसाद उम्र 48 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. द्वारिका प्रसाद 30 वर्ष, दिनेश 35वर्ष , छोटेलाल वर्ष 32 और सीताराम 36 वर्ष घायल हो गए. चारों को सीएचसी लालगंज में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर भेजा गया. अन्य घायलों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह मौत सड़क दुर्घटना के कारण हुई है.

Advertisements