मिर्ज़ापुर: दर्शनार्थियों से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग, सभी दर्शनार्थी महाकुंभ मेले से लौट रहे थे विंध्याचल, तभी…

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर :  विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा पुलिस चौकी अंतर्गत मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात में झारखंड से आएं श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, कि तभी अचानक स्कॉर्पियो आग का गोला बन बैठी. आग लगते ही मौके पर हाहाकार मच गया था. संयोग ठीक रहा है कि आसपास के लोगों की तत्परता से सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो अपने कब्जे में लेते हुए बाद में यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया है. मौके पर विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार, फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप सहित अन्य लोग मौजूद पहुंच गए हुए थे.

बताया जा रहा है कि विंध्याचल कोतवाली थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात में झारखंड से आएं श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे कि तभी अचानक स्कॉर्पियो में आग लग लगी. आग लगते ही स्कॉर्पियो आग का गोला बन गई थी. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे आग पर काबू पा लिया गया. अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को लिया अपने कब्जे में ले यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के मुताबिक झारखंड के पलामू जिला निवासी राकेश कुमार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर विंध्याचल देवी दरबार में दर्शन-पूजन करने के लिए आ रहे थे. जिनके स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई जिससे सवार सभी लोग सुरक्षित है. घटनास्थल पर मौके पर विंध्याचल थाना पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Advertisements