मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत परसिया गोकुल के सामने मंगलवार भोर में मीरजापुर के तरफ से तेज गति से आ रही क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एनएचआई पर खड़े 6 गोवंशों को रौंदते हुए घर में जा घुसी. जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य के कैमूर जिला निवासी अतुल सिंह अपने मित्र आशीष गुप्ता व चालक 26 वर्षीय आयुष जायसवाल के साथ बिहार से मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा का दर्शन करने जा रहे थे.
जैसे ही बरौधा चौकी क्षेत्र के परसिया गोकुल गांव के करीब पहुंचे की गोवंश का झुंड एकाएक सामने आ जाने से क्रेटा कार 6 गोवंशों को रौंदते हुए त्रिवेणी के घर में जा घूसी. संयोग ठीक रहा की कार का एयर बैग खुल जाने से कार बैठे बिहार राज्य के कैमूर निवासी अतुल सिंह व मित्र आशीष गुप्ता सुरक्षित रहे, वही ड्राइवर को हल्की चोटे आई. घर में टंकर होने से गृह स्वामी उठे तो देखा कि क्रेटा कार घर के देवाल को तोडते हूए घर में घुस गई है.
गृह स्वामी ने बरौंधा चौकी पर फोन कर सूचना दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल सीताराम व सदानंद ने क्रेटा कार में बैठे ड्राइवर 26 बर्षीय आयुष जायसवाल को एंबुलेंस माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया. वही जेसीबी मंगा कर घर में घुसे क्रेटा कार को जेसीबी से टोचन कराकर बाहर निकलवाया.
वहीं इस संबंध में चौकी प्रभारी बरौधा संजय कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के कैमूर क्षेत्र के रहने वाले आशीष सिंह अपने मित्र व ड्राइवर के साथ मध्यप्रदेश के मैहर में मां शारदा का दर्शन करने जा रहे थे की क्रेटा कार के सामने गोवंश का झुंड एकाएक सामने आ जाने से कार अनियंत्रित होकर गोवंशों को टंकर मारते हूंए सड़क किनारे बने घर में घुस गई ड्राइवर को हल्की चोट आई थी, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में चल रहा है.