Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले में एक गैर धर्म के युवक ने दो बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है. मामला दो संप्रदाय के बीच का होने से हड़कंप मचा हुआ है,
दूसरी ओर जानकारी होने पर पति, पत्नी सहित दोनों नाबालिग बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं.
आरोप लगाया है कि, युवक मुस्लिम धर्म का है, आशंका जताई है कि वह पत्नी का धर्म परिवर्तन करा कर विवाह रचा सकता है, पत्नी जातें जाते घर में रखे नगदी समेत गहना इत्यादि भी अपने साथ लेकर चली गई है. जिले के पड़री थाना क्षेत्र के मुल्हवा गांव निवासी राजू सिंह पुत्र दयाराम सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया है कि, उसकी 13 वर्ष पहले जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मुन्ना लाल की बेटी नन्दनी के साथ धूमधाम से हुई थी. जिससे उन्हें तीन बच्चे क्रमशः पूजा 10 वर्ष व नेहा 9 वर्ष तथा एक पुत्र नाबालिग प्रिन्स वर्ष हुए हैं. वह परिवार की परवरिश के लिए मेहनत-मजदूरी करके अपने व अपने परिवार का पालन पोषण करता चला आ रहा था.
आरोप लगाया है कि, इसी बीच उसकी पत्नी नंदिनी मोबाइल नंबर -91033711887, 8493067153, तथा 9035242710 पर बराबर बात किया करती थी. वह जब घर पर रहता था तो पूछता था कि किसका नम्बर है तो इसी बात से वह नाराज हो जाया करती थी. पीड़ित पति राजू ने बताया कि, उसकी औरत को शौकत नामक युवक से बराबर बात हुआ करती थी. इसी बीच मौका देख 4 दिसंबर 2024 को 10 बजे दिन में नंदिनी नाबालिक पुत्र प्रिन्स व नाबालिग पुत्री नेहा को लेकर शौकत के साथ कहीं चली गयी. जाते-जाते घर में रखे हुए समस्त गहना व भैस बेचकर रखे हुए रूपया 40 हजार को भी साथ लेकर चली गयी. जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
बुआ का बेटा भी है साजिश का हिस्सेदार
पत्नी और बच्चों की खातिर दर-दर भटकने को विवश राजू सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी नंदिनी के बुआ का लड़का ग्राम मुल्हवां निवासी पवन कुमार उर्फ डीएम पुत्र सम्पति भी पत्नी को भगाने के साजिश में शामिल है. वह इस कार्य में पूर्ण सहयोग करता था और घर पर आकर नंदिनी से शौकत की मोबाइल पर बातचीत करवाता था. उसी ने नंदिनी को पैसे की लालच देकर नन्दनी को भगाने में भूमिका निभाई है. घटना वाले दिन से ही शौकत के साथ पवन भी दिखाई नहीं दे रहा है.
राजू ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी नंदिनी का वह शौकत धर्म-परिवर्तन कराकर उसका विवाह करा सकते हैं. पत्नी व दोनों बच्चों की तलाश कराकर पवन व शौकत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है.