मिर्ज़ापुर: तख्त पर सोते समय किशोर को सांप ने डंसा: हुई मौत, झाड़-फूंक भी नहीं आया काम

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर: आज के आधुनिक युग में भी लोग अंधविश्वास और कुरीतियों के जकड़न से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। ख़ासकर बरसात प्रारंभ होने के बाद विषधरों की तादाद बढ़ने से खतरा और बढ़ा है.

Ads

मज़े की बात है कि सर्प दंश के ज्यादातर मामलों में लोग तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के बजाए झाड़ फूंक का सहारा लेते देखें जा रहे हैं, ऐसे में बचाना तो दूर कही अन्यत्र जाने का भी मौका हाथ से गंवा बैठ रहें हैं.

ताजा मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रेही गांव का सामने आया है जहां के निवासी एक 13 वर्षीय किशोर को बीती रात तख्त पर सोते समय सर्प ने डंस लिया। परिजनों को जानकारी होने पर दवा उपचार के लिए उसे हर्रई गांव लेकर गए लेकिन किशोर की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत रेही गांव निवासी सूरज का 13 वर्षीय पुत्र आदित्य बीती रात घर के अंदर दो बच्चे के साथ तख्त पर सो रहा था कि अचानक एक विषैला सर्प ने आदित्य को डंस लिया.

परिजनों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर देखें तो विषैला सर्प बिस्तर में छुपा था। परिजनों ने सर्प को मार डाला और किशोर को दवा उपचार के लिए हर्रर्ई, कछवां लेकर गए, जहां किशोर की मौत हो गई। इतना ही नहीं किशोर के जीने की आस में परिजन मृतक के शव को लेकर गाजीपुर के अमवा की सत्ती भी लेकर गए, लेकिन यहां भी सफलता नहीं मिली.

मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया। दूसरी ओर मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि मौसम बदलने और बरसात शुरू होने के साथ ही विषधरों की संख्या में इजाफा हुआ है. ज़मीन के अंदर छुपे विषधर बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं ऐसे में कहीं न कहीं इनका सामना इंसानों से हो जा रहा. चिकित्सकों का स्पष्ट कहना है कि विषैले जंतुओं के काटने पर झाड़-फूंक के बजाए बिना देर किए किसी योग्य चिकित्सक, सरकारी अस्पताल में पीड़ित को लेकर पहुंचे, ताकि समय रहते उसे बचाया जा सके.

Advertisements