मिर्ज़ापुर : जंगल में ले जाकर किशोरी की अस्मत पर डाला हाथ, वीडियो मिलते ही पुलिस ने दिखाई तेजी, आरोपी को कर दिया लंगड़ा

 

Advertisement

 

 

मिर्जापुर : वैसे तो पुलिस की हमेशा लोग निंदा करते ही मिल जाए करते हैं, लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ है कि लोग पुलिस की वाह-वाही करते हुए थैंक्स एसपी साहब.! कह रहे हैं. दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंम मच गया था. पुलिस की किरकिरी होने के साथ-साथ लोग जनपद और प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिहाज़ से भी वायरल वीडियो को लेकर सवाल उठाने लगे थे.

इधर मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमन बर्मा ने भी कड़ा रूप अख्तियार कर लिया था, उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए मातहतों को अविलंब संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

गौरतलब हो कि रविवार को तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जो हलिया थाना क्षेत्र के एक जंगल का बताया जा रहा था. जंगल में एक किशोरी से एक युवक दरिंदगी करने का प्रयास कर रहा है वह लड़की के अंत्र वस्त्र को उतार फेंकता है. लड़की बचने का प्रयास करती है, रहम की भीख मांगती दिखाई दे रही है, लेकिन भेड़िया बना युवक लड़की को छोड़ने के मूड़ में नहीं होता है उसे पटक देता है. उसके वस्त्र को निकाल फेंकता है. हद की बात तो है कि युवक के साथी बाकायदा इन दृश्यों को मोबाइल में कैद करते हुए इसका वीडियो बना डालते हैं. और उसे वायरल भी कर देते हैं. वीडियो में कुल तीन युवक दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच जाती है.

 

इधर वायरल वीडियो के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्पष्ट निर्देश दे दिए थे. एसपी का सख़्त रुख भांप क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम वायरल वीडियो के आधार पर दरिंदें की खोजबीन में जुट गई थी जिसे अंत्वोगत्वा ढूंढ़ ही लिया गया और पुलिस ने हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढा जंगल में लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी पिंटू पाल निवासी सोनगढ़ा को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया जिसे जवाबी कार्रवाई में दाहिने पैर में गोली लगी है. मौके क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह सहित भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात रही है. गोली लगने से घायल दरिंदें को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.

पुलिस की हो रही सराहना, लोगों ने कहा थैंक्स एसपी साहब

अकेली लड़की के साथ जंगल में ले जाकर दरिंदगी करने वाले आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद लोग सर्वत्र पुलिस की सराहना करते हुए देखे सुने जा रहे हैं. दरअसल, इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद लोग शर्मशार हो उठें थे. तरह-तरह की चर्चाओं के साथ कानून व्यवस्था पर भी उंगलियां उठने लगी थी. बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में बहस छीड़ गई थी तो वही कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठने लगी थी. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो को लेकर बहस छिड़ी हुई थी हर कोई कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा था‌। आखिरकार सोमवार को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी पिंटू पाल को लंगड़ा कर घुटनों के बल चलने पर विवश करते हुए अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया है. जिसे देख सुन कर लो थैंक्स एसपी साहब..! बोल रहे हैं.

Advertisements