मिर्ज़ापुर: संदिग्धावस्था में नीम के पेड़ की डाल में युवक का लटका मिला शव, फैली सनसनी

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव के सीवान में शनिवार को देर शाम नीम के पेड़ में मफलर से गले में फंदा लगा एक अज्ञात युवक का शव लटकता हुआ मिला है. जिसे देखते ही गांव में हड़कंप मच गया है, हालांकि बाद में युवक की पहचान हो गई है. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी रही है. जिसकी पहचान हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासी 25 वर्षीय भीम पुत्र फूलचंद के रूप में हुई है.

Advertisement

बताया गया है कि युवक बरी गांव के भौंदल कोल का नाती है. पहले ये लोग मटिहरा में रहते थे अब नानी के संपत्ति पर बरी गांव रहते है. जानकारी के मुताबिक होली के दूसरे दिन शनिवार को देर शाम हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां के सिवान में नीम के पेड़ की डाल में एक 25 वर्षीय युवक को मफलर से नीम के पेड़ की डाल में फंदे से झूलते देखा तो इसकी सूचना गांव सहित इलाकाई पुलिस को दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पहचान की कार्रवाई में जुट गई थी. युवक लाल रंग का शर्ट तथा सफेद पेंट पहना हुआ था.

जिस स्थान पर युवक का शव पेड़ की डाल से लटका मिला है वहीं धनुष बाण तथा त्रिशूल जमीन के नीचे रखा हुआ मिला है. जिसे देख तरह-तरह की चर्चा होती रही है कि आखिरकार वहां धनुष बाण और त्रिशूल के कहां से आया, किसने लाया? दूसरे युवक का शव जिस अवस्था में लटक रहा था वह किसी को हज़म नहीं हो पा रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों को एकत्रित कर शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई थी, जिसकी पहचान बाद में 25 वर्षीय भीम पुत्र फूलचंद के रूप में हुई है. इस है संबंध में थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह का कहना है कि नीम के पेड़ में फंदे से झूलकर युवक ने जान दे दी है.

शिनाख्त की कार्यवाही हो गई है शव को कब्जे में लेकर अब आगे की कार्रवाई की जा रही है कि युवक ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया है या अन्य कोई कारण है. दूसरी ओर युवक के परिजनों को जैसे ही इसकी खबर हुई है उनका रो-रोकर बुराहाल हो उठा है.

Advertisements