Mirzapur : मां दुर्गा पर अभद्र भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल होते ही बढ़ा आक्रोश, पुलिस ने किया मुकदमा, गिरफ्तारी की उठी मांग

 

 

मिर्जापुर : देश में अमन-चैन कायम रहे और आपसी सौहार्द बना रहे शायद कुछ लोगों को रास नहीं आता है.ऐसे जहां तमाम उदाहरण सामने आएं हैं वहीं ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले से जुड़ा हुआ सामने आया है जहां एक लोक गायिका ने मां दुर्गा के प्रति (यहां हम उस शब्द को नहीं लिख सकते) अपशब्दों का प्रयोग करते हैं यूट्यूब पर वीडियो प्रसारित किया है.

जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश के साथ ही मामला गर्म हो उठा है.हालांकि इस मामले में मड़िहान थाना पुलिस ने गायिका के खिलाफ देवी-देवताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.वीडियो वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हैं.दरोगा संतोष राय की तहरीर पर लोक गीत गायिका सरोज सरगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

वायरल वीडियो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि गायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सरोज सरगम आकाशवाणी, दूरदर्शन, महुआ चैनल की बिरहा गायिका हैं.मीरजापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के खचहां गांव की रहने वाली है.

दरअसल, इनके वीडियोज पूरी तरह से एक जाति विशेष को निशाने पर रखते हुए तथा हिन्दू देवी-देवताओं को आगे रखकर पेश किया गया है.जिससे करोड़ों लोगों की आस्था को न केवल ठेस पहुंच रहा है अपितु इनके द्वारा दलितों-आदिवासी, पिछड़ों की बात कर समाज में आपसी वैमनस्य की खाई खींचें जाने का काम किया जाता है.ऐसा आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म में न केवल इनके खिलाफ लोगों ने अभियान छेड़ विरोध जताना शुरू कर दिया है बल्कि इनकी बुरी तरह भद्द भी हो रही है.

—हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ने ज्ञापन सौंप की गिरफ्तारी की मांग—

दूसरी ओर हिन्दू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अरविन्द कुमार (राव साहब) तथा ट्रस्ट के मीरजापुर जिलाध्यक्ष लाल जी प्रसाद के नेतृत्व में लोगों ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.कहा है कि करोड़ो लोगों की आस्था को आहत करते हुए मां दुर्गा को अशब्द बोलने और समाज में वैमनस्य फैलाने वाली गायिका पर कठोर कार्रवाई की जाए.

गौरतलब हो कि समूचा मीरजापुर क्षेत्र मां विंध्यवासिनी देवी धाम क्षेत्र के रुप में विख्यात है. जनपद में मां असंख्य रुपों में पूजी जाती है.इनके अलग-अलग मंदिर भी जिले में हैं। ऐसे में जिले के ही मड़िहान की रहने वाली सरोज सरगम नामक गायिका जो शुरू से ही हिंदू देवी-देवताओं से लगाय एक जाति समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर लोकगीत के माध्यम अशब्द बोलने से लेकर वैमनस्य और कटुता को बढ़ावा देती हुई आई हैं, ने हाल ही में मां दुर्गा को अपमानित करते हुए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है.

 

जिसे यहां लिखने में भी लज्जा होती है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बाकायदा इसे अपलोड करते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा भी है, जिसमें वह स्पष्ट कहते हुए सुनाई भी दे रही है.इससे न केवल हिंदू देवी देवताओं और हिंदू समाज के आस्था पर चोट पहुंचाया गया है, बल्कि उनका यह वीडियो करोड़ों लोगों की आस्था को आहत करने वाला भी है.शारदीय नवरात्र से पूर्व सरोज सरगम द्वारा जारी यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो आस्था को आहत करने वाला है बल्कि समाज में वैमनस्य की खाई को खींचकर सांप्रदायिक उन्माद को भी बढ़ावा देने जैसा है.

आकाशवाणी, दूरदर्शन से वैन लगाने की मांग—

दु:खद पहलू तो यह है कि सरोज सरगम आकाशवाणी, दूरदर्शन की भी लोक गायिका अपने आप को बता रही हैं.ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन्हें किस आधार पर आकाशवाणी और दूरदर्शन में तवोज्ब दिया गया है? और तो और अभी तक जिले का सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने वाले लोग व जिले का खुफिया विभाग से लेकर अन्य इकाइयां क्या करती रही हैं? क्यों नहीं ठोस कार्रवाई अभी तक इन पर सुनिश्चित हो पाई है.

आक्रोश जताते हुए हिंदू धर्म रक्षक सेवा ट्रस्ट ने अविलंब सरोज सरगम की गिरफ्तारी और उन पर कठोर से कठोरतम कारवाई के साथ ही इन्हे जेल भेजते हुए अभिलंब उसे वीडियो को डिलीट कराये जाने की भी मांग किया है, अन्यथा व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के करने के लिए बाध्य होगें की चेतावनी दी है.

कहीं सस्ती सोहरत हासिल करने की मंशा तो नहीं-

सरोज सरगम मीरजापुर के मड़िहान की रहने वाली है. इनका youtube चैनल है. saroj sargam mirzapur जिसके हर वीडियो में हिंदू धर्म के देवी देवताओं और ब्राह्मणों को गंदी-गंदी गाली दे रही है.पूर्व में यह लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है। तो भदोही के भाजपा सांसद डाक्टर विनोद बिंद से लगाय भाजपा के नेताओं एवं कार्यक्रम में यह मंच भी साझा करती दिखाई दे रही है.इसे लेकर जहां लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं अभी तक इनकी गिरफ्तारी न होने पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement