मिर्जापुर: जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के पड़रिया खुर्द गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ज्ञान मंदिर के बगल किराना दुकान में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इससे स्कूली बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है.
गांव में शराब की बिक्री से युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बच्चे शराबियों के संपर्क में आकर गलत रास्ते पर जा सकते हैं. इससे न केवल उनकी शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि उनके भविष्य पर भी संकट मंडरा सकता है. ऐसे मामलों में महिलाएं आगे आकर विरोध दर्ज करा रही हैं.
स्थानीय लोगों और महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पुलिस और आबकारी विभाग को चाहिए कि वे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं.