मिर्ज़ापुर: सड़क दुघर्टना में घायल पिता की मौत के बाद बेटे की भी हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रतेह गांव में एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. बीते मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए श्रमिक शंकर कोल और उनके बेटे आशीष कोल की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मच गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, महुगढ़ी गांव निवासी शंकर कोल अपने पुत्र आशीष के साथ बाइक से हरसड़ गांव जा रहे थे. जैसे ही वे रतेह गांव स्थित शिव फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां मंडलीय अस्पताल में शंकर कोल ने दम तोड़ दिया. बेटे आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इनोविया अस्पताल में गुरुवार तड़के उसकी भी मौत हो गई.

 

गुरुवार सुबह जैसे ही आशीष का शव पोस्टमार्टम के लिए ड्रमंडगंज थाने लाया गया, गांव में शोक की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.

मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

 

मृतक शंकर कोल की पत्नी पार्वती ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने पार्वती की तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बताया गया कि मृतक आशीष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, अविवाहित था और गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता था. वह पांच दिन पहले ही घर लौटा था। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, अब इस हादसे ने उनके सामने गहरा संकट खड़ा कर दिया है.

 

ग्राम प्रधान सुरेश केशरी ने बताया कि मृतक शंकर कोल को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ मिल चुका है और अब प्रशासन की ओर से परिवार को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements