Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: महाकुंभ की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मूड में, प्रयागराज से लगने वाली जनपद की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी…

मिर्ज़ापुर : महाकुंभ प्रयागराज में संगम स्नान के लिए मची भगदड़ के बीच आसपास के जनपदों में भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन अलर्ट मूड में आ गया है. खासकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद स्थित विख्यात देवी धाम मां विंध्यवासिनी धाम की व्यवस्था चौकस करने के साथ-साथ मिर्जापुर जनपद से लगने वाली प्रयागराज की सीमा पर सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ऐसी सूरत में जनपद के विभिन्न मार्गों पर वाहनों का लगा तांता लगा हुआ है. मिर्जापुर जिले में 14 स्थान पर वाहनों को रोका जा रहा है. ऐसा महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद किया जा रहा है। विंध्याचल आने वाले दर्शनार्थियों एवं प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों पर कड़ी चौकसी, पैनी नजर रखी जा रही है. प्रयागराज की ओर जाने वाले जनपद की सीमा जिगना में विशेष बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है, ताकि प्रयागराज की तरफ भीड़ न बढ़ने पाएं.

इसी प्रकार अन्य मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है. प्रयागराज की ओर जाने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा को स्थगित कर दें, ताकि भीड़ का दबाव कम हो सके और सुगमता पूर्वक स्नान ध्यान किया जा सके.

मिर्जापुर प्रशासन अलर्ट मूड में

मिर्जापुर के जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जनमानस से अपील भरे स्वर में कहां है कि वह किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें मिर्जापुर में स्थिति सामान्य है. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम गुलाब चंद सहित जिले के आला अधिकारीयों ने रात से ही मोर्चा सम्हाल रखा है.

किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने ना पाए और ना ही कोई अव्यवस्था उत्पन्न हुए इसके लिए पुलिस प्रशासन अपनी नजर रख रहा है जिले के प्रमुख मार्गो सहित प्रयागराज और विंध्याचल की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा बनाए जाने के साथ-साथ जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. खुद जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा मंगलवार की रात से ही विभिन्न मार्गों का भ्रमण करने के साथ-साथ स्थिति का जायजा लिये जाते हुए देखा गया है.

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्थल पर स्नान के लिए मची होड़ के बीच भगदड़ और स्थिति बेकाबू हो जाने के बाद आसपास के जनपदों खासकर विंध्याचल देवी धाम में महाकुंभ के मध्द्देनजर श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में है.

नित्य लाखों की संख्या में विंध्याचल देवी धाम में देश के कोने-कोने से भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं. बड़ी संख्या में भक्ति महाकुंभ स्नान ध्यान के पश्चात विंध्याचल देवी धाम भी आ रहे हैं. काशी और प्रयागराज के बीच स्थित विंध्याचल देवी धाम का अपना अलग ही महत्व और पौराणिक महत्व है ऐसे में प्रमुख पर्वों पर विंध्याचल देवी धाम में भक्तों की भीड़ उमर पड़ती है महाकुंभ के दृष्टिगत भीड़ की तादाद अन्य दिनों की अपेक्षा यहां बढ़ गई है‌. सो, प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने तथा व्यवस्था को बरकरार बनाए रखने की दृष्टि गत अलर्ट मूड़ में आ गया है.

Advertisements
Advertisement