मिर्ज़ापुर: वीडियो वायरल होने के बाद बीइओ ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच, रिपोर्ट बीएसए को सौंपी जाएगी

मिर्ज़ापुर: हलिया विकास खंड क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में प्रार्थना को लेकर बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापक पर पिटाई करने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी हलिया प्रकाश चंद यादव ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की.

Advertisement

खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से पूछताछ करते हुए उनका बयान लिया और विद्यालय पहुंचे अभिभावकों से इस संबंध में बात की। अभिभावकों ने बच्चों की पिटाई करने पर खंड शिक्षा अधिकारी से ऐतराज जताया कहा कि प्रधानाध्यापक का यह रवैया ठीक नही है. बच्चों को सदाबहार के डंडे से पिटाई कर अनुचित कार्य किया गया है. आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले इरशाद की मां ने कहा कि प्रार्थना करने को लेकर मेरे बच्चे को पटकर मारने लगे. कक्षा चार के छात्र राज के अभिभावक ने बताया कि बेटे को हाथ में डंडे से मारे हैं जिससे हाथ काला पड़ गया है।वही प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर गुप्ता ने अभिभावकों द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया है।कहा कि बच्चों को प्रार्थना के लिए लाइन में खड़े होने के लिए डांट फटकार लगाई गई थी। मारने पीटने की बात गलत है, विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा रंजिशवश बच्चों को बरगला कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है.

आरोप लगाया कि वीडियो वायरल करने वाला अध्यापक बाइक चोरी में जेल जा चुका है. विद्यालय में समय से नही आने और फर्जी छुट्टी का दबाव बनाने के लिए बच्चों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद यादव ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापक पर पिटाई का आरोप लगाने का वीडियो वायरल होने व अभिभावकों की शिकायत पर विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की गई है. जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपी जाएगी.

Advertisements