Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: पानी में डूबने से मासूम की मौत, खेलते-खेलते भगौने में गिर गई थी बच्ची….

मिर्ज़ापुर: उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. जहां एक मासूम खेलते-खेलते पानी से भरे भगौने में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. बच्ची की उम्र महज 2 साल थी. मौत के बाद परिजनों को गहरा झटका लगा है. वहीं बच्ची की मौत से गांव में मातम पसर गया है.

जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगापाख गांव में संतोष आदिवासी का परिवार रहता है. सोमवार की सुबह संतोष की बेटी की पानी में डूबकर मौत हो गई. परिजनों के अनुसार संतोष आदिवासी का परिवार सुबह घर के काम-काज में लगा हुआ था. इसी दौरान उनकी दो वर्षीया पुत्री रिया घर के आंगन में खेल में खेलते-खेलते पास में पानी से भरे स्टील के भगौने में गिर गई.

कुछ देर बाद घर वालों की जब नजर पड़ी तो वह पानी भरे भगौने में पड़ी हुई थी. आनन-फानन में सभी चिखते चिल्लाते हुए बच्ची को भगोने से बाहर निकालकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों को गहरा झटका लगा है.

Advertisements
Advertisement