मिर्जापुर: भू-माफियाओं के खिलाफ ज़िले में नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एक वृद्ध दम्पति ज़मीन में फ्रॉड गिरि किए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंच गले में फांसी का फंदा डालकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन पर बैठ गए. जिसे देखते ही कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. वृद्ध दम्पति ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है.
जिले के कछवां थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया निवासी उजपत्ति देवी पत्नी नंदलाल पटेल ने क्षेत्र के ही चार लोगों को आरोपित करते हुए कूटरचना करते हुए रजिस्ट्रार सदर से मिलीभगत करके विक्रय के लिए तय की गई एक बिस्वा जमीन के स्थान पर 18 बिस्वा जमीन बैनामा करा लिया गया है. जिसकी जानकारी होने पर जब शिकायत किया गया तो उल्टा विपक्षी जान के दुश्मन बन बैठे हैं. कछवां थाना पुलिस से शिकायत करने पर विपक्षी के खिलाफ धारा 419,420 की कार्रवाई करने के स्थान पर मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले में लीपापोती कर लिया है.
तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होता देख पीड़ित ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर गले में फांसी का फंदा लगाकर अनशन पर बैठ गए. मामला उछलने पर हरकत में आए पुलिस-प्रशासन ने वृद्ध दम्पति का अनशन समाप्त कराते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें उनके गांव तक पहुंचाया. वहीं पीड़ित परिवार के कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करने और मामला उछलने पर भू-माफियाओं सहित संबंधितों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि विपक्षियों सहित इसमें शामिल रजिस्ट्रार सदर के अधिकारियों-कर्मचारियों पर ठोस कार्रवाई के साथ उनकी भूमी उन्हें वापस नहीं मिली तो वह पुनः आंदोलन की राह पकड़ने को विवश होंगे.