मिर्ज़ापुर: जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक वृद्ध की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यह पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र गुर्गी गांव का बताया जा रहा है, जहां गुरुवार को बकरियों को चराने गए वृद्ध पशुपालक की बकरियों को कुत्तों से बचाने में जमीन पर गिरने से मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक, हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव निवासी पशुपालक गणेश (60) गांव के सीवान में रोज की तरह अपनी 12 बकरियों को चराने के लिए निकले थे. उसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उनकी बकरी पर हमला कर दिया, बकरी को कुत्तों से बचाने के लिए पशुपालक जल्दी-जल्दी दौड़ने लगे. अचानक पैर में पत्थर का ठोकर लगने से जमीन पर गिर पड़ा, जिससे वहीं गिरकर उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो उनकी सांसें थम चुकी थी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, पशुपालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. ग्राम प्रधान रमेश मौर्य ने बताया कि बकरियों को कुत्ते से बचने के लिए दौड़ा पशुपालक की गिरने से मौत हो गई है. मृतक की पत्नी रामकली का रो-रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें कि उनके 4 लड़के है.