मिर्ज़ापुर : बरसात शुरू होते ही जनपद के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्यों के पोल खुलने लगे हैं.जिले के अंतिम छोर पर स्थित विकास खंड हलिया के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के यादव बस्ती और बहेलियान बस्ती जाने वाले मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गई पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य नहीं करवाए जाने पर बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने पुलिया पर खड़े होकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण जोहन लाल यादव, लालजी यादव, छोटू यादव, ज्ञान दास यादव, बब्बन कोल, मिठाई कोल, छोटे लाल कोल बृजमन बहेलिया, बिहारी बहेलिया आदि ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने से निर्माण के कुछ महीने बाद ही पुलिया में दरारें पड़ गई थी और जगह जगह दरकने लगी थी.
पिछले वर्ष क्षतिग्रस्त हिस्से में ग्रामीणों द्वारा पत्थर आदि रखकर आवागमन किया जा रहा था, लेकिन एक पखवाड़े पूर्व हुई बारिश में पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त पुलिया पर बड़ा गढ्ढा हो जाने से यादव और बहेलियान बस्ती में चारपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। जिसके चलते रास्ते से आने जाने वाले स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.बस्ती में दवा उपचार के लिए एंबुलेंस तथा अन्य वाहन नही जा पा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बस्ती में आवागमन को देखते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया का अविलंब निर्माण करवाए जाने की मांग की है.इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई सुशील कुमार ने बताया कि भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.