Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: चोरों का दुस्साहस, चोरी का विरोध करने पर महिला को पीटा, बॉडी पार्ट में डाला नमक, जाने वजह

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है. दरअसल, परिचित बनकर आएं हुए व्यक्ति ने घर में प्रवेश करते हुए कुशलता जानी, फिर महिला से पानी मांगी. इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.

Advertisement

 

महिला के सभी बॉडी पार्ट में नमक डालकर पिटाई

घर में अकेली मौजूद महिला की जमकर की पिटाई फिर महिला के सभी बॉडी पार्ट में नमक डालकर पिटाई की. बॉडी पार्ट में नमक डालकर निर्मम तरीके से की गई पिटाई से महिला की हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गईं. बाद में निर्मम पिटाई से महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई है. महिला की मौत की खबर पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत पुलिस फ़ोर्स, फील्ड यूनिट, फोरेंसिक टीम समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर कर घटना की जांच किए हैं.  मामला मिर्ज़ापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमरा निवासिनी गीता देवी पत्नी तेजबली सिंह पटेल (हेड मास्टर) 52 वर्ष के घर पर एक व्यक्ति आया जिसने बताया कि, वह उनके (गीता) लड़के जो लखनऊ में रहता है उसने उनको भेजा है. उनकी (गीता) लड़की जो एएनएम का कोर्स कर रही है उसी का कागजात लेने आया है. उसके बाद वह परिवारीजनों का हाल-चाल व कुशलता पूछा तथा पानी पीने के लिए मांगा. इसके बाद उसने अचानक से गीता के ऊपर हमला कर दिया, जिससे गीता देवी बेहोश हो गयी. गीता देवी के बेहोश हो जाने पर वह व्यक्ति घर के बाहर से कुंडी लगाकर चला गया. महिला जब होश में आयी तो उन्होंने शोर मचाया. जिनकी आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी वहां पहुंचे, और महिला को बगल के अस्पताल नवजीवन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले गये, जहां गीता देवी की तबीयत में सुधार होने लगा था.

पीड़िता से बात-चीत कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी 

घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई तथा अस्पताल में जाकर पीड़िता से बात-चीत कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली गयी. इसके बाद देर शाम को अचानक से अस्पताल में ही महिला की तबीयत बिगड़ गयी और चिकित्सकों के अनुसार सम्भवत: कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी.

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, पुलिस के उच्चाधिकारी तथा फील्ड युनिट व डॉग स्क्वाड के साथ मौके पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है कि, प्राथमिक जांच में जो व्यक्ति महिला पर हमला किया था तथा उनका मोबाइल, ऑर्नामेंट्स लेकर चला गया था वह घटनास्थल के निरीक्षण के बाद महिला का मोबाइल घटनास्थल से ही बरामद हो गया है जो कि स्वीचऑफ की स्थिति में था. ज्यादातर जो चीजे बतायी गयी थी कि वो व्यक्ति ले गया है वो चीजे वहीं मौके से बरामद हो गयी हैं. मृतका के शव को कब्जे लेकर मोर्चरी भिजवाया गया तथा तहरीर लेकर मुकदमा कायम किया जा रहा है. दूसरी ओर घर के अंदर तख्त पर बिखरे पड़े हुए नमक, घर के अंदर अस्त व्यस्त दशा में बिखरे सामान, महिला की पिटाई से हुई मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही हैं. परिचित बनकर आया व्यक्ति कौन था घटना कारित करने के पीछे उसकी उसकी मंशा क्या रही है इसे लेकर भी चर्चा होती रही है.

पुलिस मृतका के बेटे से जानकारी हासिल करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

Advertisements