मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व वाले संगठन आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों ने मिर्ज़ापुर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए विगत दिनों महाकुंभ में हुए हादसों के संबंध में समुचित कार्यवाही की मांग करते हुए हताहत हुए श्रद्धालुओं की संख्या पर सवाल खड़े किए हैं. गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए बड़ा सवाल दागा.
विगत दिनों प्रयागराज में महाकुंभ में सामने आए विभिन्न गंभीर प्रकरणों के 6 फरवरी गुरुवार को आजाद अधिकार सेना ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों घटित भगदड़ की घटनाओं में तमाम लोगों की मौत होने और आहत होने के तथ्य सामने आए हैं. इसके विपरीत प्रशासन मात्र 30 व्यक्तियों के मृत्यु की बात स्वीकार कर रहा है और तमाम घटनाओं को सिरे से नकार रहा है. प्रशासन के इस रवैये के कारण भारी असमंजस और भ्रम की स्थिति बनी हुई है तथा इससे हताहत लोगों के परिवार बाले को भारी क्षति पहुंच रही है वह परेशान देखें जा रहें हैं.
ऐसी स्थिति में आजाद अधिकार सेना प्रत्यावेदन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया की उत्तर प्रदेश सरकार से हताहतों की सही संख्या सामने रखने, प्रत्येक हताहत व्यक्ति को समुचित शासकीय सहायता दिए जाने तथा इसी क्रम में अब तक पुलिस प्रशासन के अफसरों के अनुचित कार्यों के संबंध में उनका उत्तरदायित्व नियत किए जाने हेतु निर्देश दिए जाने की प्रार्थना करते हुए मांग किया है कि इस हादसे में अन्य प्रभावितों को भी प्रदेश सरकार हर संभव मदद देने के साथ मृतकों की संख्या को उजागर करें, ताकि अभी भी जो अपनों की आस में भटक रहे हैं. उन्हें परेशान होकर भटकने से बचाया जा सके. इस मौके पर संगठन से जुड़े हुए तमाम लोग मौजूद रहे हैं.