Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: ब्लाइंड क्रिकेट टीम में UP के बालमुकुंद उड़ीसा में बिखेरेंगे जलवा, जानें कौन हैं बालमुकुंद

उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर प्रतिभावानों की कमी नहीं है. देश की सरहदों की सुरक्षा से लेकर देश सेवा, शिक्षा-चिकित्सा, खेल, प्रशासनिक सेवाओं में यहां के प्रतिभावानों का डंका बजता है. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के सिटी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मसारी के निवासी बालमुकुंद चतुर्वेदी खेल के क्षेत्र में अपने घर-परिवार और गांव का नाम रौशन कर रहे हैं. इन दिनों उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम में वह बतौर ऑलराउंडर भुवनेश्वर (उड़ीसा) में अपना जलवा बिखेरने को बेताब हैं.

Advertisement

बता दें कि उनके द्वारा यह सातवां संस्करण खेला जा रहा है. नागेश ट्रॉफी ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 नेशनल टूनामेंट का यह सातवां संस्करण है. उत्तर प्रदेश की टीम अपना लीग मैच 13 दिसम्बर 2024 से 17 दिसम्बर 2024 तक भुवनेश्वर उड़ीसा में खेलेगी. इस टूर्नामेंट में देश के 28 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. इन 28 टीमों को 6 ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ व त्रिपुरा को रखा गया है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के अध्यक्ष शौकत अली के अनुसार नागेश ट्रॉफी नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टी 20 टूनार्मेंट के सातवें संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. जिसमें शौकत अली को कप्तान बनाया गया है एवं बालमुकुंद चतुर्वेदी को उत्तर प्रदेश टीम में बतौर ऑलराउंडर के रूप में चयन किया गया है.

इस टूर्नामेंट को क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है. ग्रुप सी के लीग मैच भुवनेश्वर, उड़ीसा में 13 दिसंबर 2024 से आयोजित किया गया है. बालमुकुंद ने बताया कि वे लगभग 21 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूर्ण की गई हैं. इनके द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली से ही आईपी यूनिवर्सिटी से बीएड उत्तीर्ण किया गया है एवं एम.ए की परीक्षा भी पास की है व सी टेट भी उत्तीर्ण कर चुके हैं.

उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम में शौकत अली कैप्टन, मयंक कुशवाहा, उस्मान मलिक, फैजान अंसारी, शिव नरेश प्रजापति, दिनेश कुमार उप कैप्टन, रवि वर्मा, गौरव बिंद, गोकुल, राहुल पटेल, विवेक, हरिओम शुक्ला, विकास पासवान, बालमुकुंद चतुर्वेदी एवं उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कोच विपिन कुमार व मैनेजर विवेक कुमार शामिल हैं.

बताते चलें कि वर्तमान में बालमुकुंद चतुर्वेदी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिर्जापुर में कार्यरत है. किसान परिवार में जन्म लिए बालमुकुंद चतुर्वेदी ग्रामीण परिवेश से आते हैं. जिनकी खेलकूद में रुचि देखते बनती है.

Advertisements