मिर्ज़ापुर: बीडीओ ने साधन सहकारी समिति का किया निरीक्षण, समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर जताई नाराजगी

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर : खंड विकास अधिकारी हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने किसानों को समितियों से उचित मूल्य पर खाद की बिक्री किए जाने को लेकर गुरुवार को भटवारी डिघिया साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया.बीडीओ ने समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर नाराजगी जताई सचिव रमाकांत मौर्य ने बताया कि खाद मंगाई गई है.

 

जल्द ही समिति पर खाद उपलब्ध हो जाएगी.बीडीओ ने परिसर में कीचड़ और जलजमाव होने तथा समिति पर बने शौचालय के क्रियाशील नही होने पर सचिव को फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। बीडीओ ने हलिया बाजार स्थित प्रतीकात्मक लघु एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण किया और मौजूद किसानों से खाद बिक्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

 

 

बीडीओ ने खाद विक्रेता को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद बिक्री करने का निर्देश दिया.भटवारी दिघिया सहकारी समिति पर जल्द से जल्द खाद मंगाने के लिए सचिव को निर्देशित किया.बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि भटवारी दिघिया सहकारी समिति व प्रतीकात्मक लघु एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति हलिया का निरीक्षण किया गया.भटवारी दिघिया सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर खाद मंगवाए जाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया है.परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया गया है.

Advertisements