मिर्जापुरः डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, उपचार के दौरान चली गई जान

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर : जिले में अत्यधिक रफ्तार के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी सड़कों पर चलने से पूर्व सतर्कता और सावधानी को लोग नजर-अंदाज करते आ रहे हैं. जिससे सड़क दुर्घटनाओं की श्रृंखला बढ़ती ही जा रही है.

कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवां चौकी के समीप देर रात डिवाइडर से टकरा जाने से बाइक सवार सूर्य नारायण 45 वर्ष निवासी बड़ी बसही, नटवां गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में ट्रामा सेंटर पर लाये जहां ईसीजी करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है. वहीं जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे सभी का रो-रोकर बुराहाल हो उठा था.

बताया जा रहा है कि मृतक सूर्य नारायण आयुक्त कार्यालय में कार्यरत बताएं जा रहें हैं. जिनके मौत की खबर होने पर पोस्टमार्टम हाउस पर अपर आयुक्त सहित बड़ी संख्या में आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे हुए थें.

Advertisements