उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है, जबकि उसके माता और पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हें स्थानी उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत उखदंड बिरोहिया दाढ़ीराम गांव निवासी अमरजीत पाल 42 वर्ष पुत्र श्यामलाल अपनी पत्नी लीलावती 40 वर्ष बेटे अखिलेश पाल 10 वर्ष को लेकर बाइक से मिर्जापुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे, कि जैसे ही वह सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर खड़ंजा फाल, गोपालपुर गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मारते हुए उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में दाखिल कराया था जहां बेटे अखिलेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि माता-पिता अमरजीत पाल व लीलावती की हालत आति नाजुक बनी हुई है. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.