Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: ट्रक के धक्के से बाइक सवार की ‘ऑन द स्पॉट’ हुई मौत, एक अन्य हुआ घायल, मची-चीख पुकार

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर शीतला माता मंदिर के समीप एक बाईक सवार व्यक्ति की ट्रक के धक्के से दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल होना बताया जा रहा है. घटना बीती रात मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के समीप की बताई जा रही है.

Advertisement

बताया जाता है कि, मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया का पूरा निवासी सनी यादव (42) पुत्र शोभनाथ यादव को शुक्रवार की रात्रि में तकरीबन 11 बजे के करीब शीतला माता मंदिर के पास ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसमे सनी यादव की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. दुर्घटना की जानकारी होते ही सनी के परिवार में कोहराम मच गया है सभी का रो-रोकर बुराहाल हो उठा है, दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटीं रही है.

बताते चलें कि, कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर तिराहा अति व्यस्त तिराहा होने के साथ ही मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे को भी जोड़ता है जहां से होते हुए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ इत्यादि कई राज्यों के लिए छोटे बड़े सभी वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग होने के साथ ही साथ खूनी मार्ग भी साबित होता आया है.

Advertisements