मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.दरअसल, पूरा मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिले के लालगंज-दीपनगर मार्ग पर खजूरी गांव के सामने बीती रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पतार कला गांव निवासी अमित सिंह देर रात बाइक से खजूरी गांव के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गए. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें सीएचसी लालगंज पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया.
घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक के घर में शनिवार को 13 वीं का भोज था. कुछ लोग कह रहे हैं कि अमित किसी को छोड़ने या लाने गए थे, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाई के लिए भेज दिया है.