मिर्ज़ापुर : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जयकर कलां गांव के भुकभुकवां झरना के पास अचानक से सामने आए जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार पत्थर से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गुरुवार सुबह 8:00 बजे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां चौकी अंतर्गत जयकर कलां गांव के भुकभुवा झरना के पास बाइक सवार 36 वर्षीय संजय पुत्र कल्लू किसी काम से बुधवार को दुबार बाजार की तरफ गया था कि देर रात घर लौटते समय अचानक रोड पर किसी जानवर के आने से वन विभाग द्वारा बनाई गई खखरी में टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक के एक पुत्र शंभू उम्र 17वर्ष व एक पुत्री सरोजा उम्र 19वर्ष है. अभी पुत्र व पुत्री की शादी नहीं हुई है. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पर दुबार कलां चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई.