Mirzapur: भाजपा नेत्री ने सीमा पर तैनात जवानों को भेजी राखी, कही ये बात…

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भाई-बहन के पवित्र पर्व के प्रतिक रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में 551 राखियां भेजीं हैं. रक्षा बंधन के पावन अवसर पर देश की सरहद पर तैनात फौजी, सैनिक भाइयों के लिए भी रक्षासूत्र भेजकर उनको एहसास कराया कि आपकी बहन आपके वजह से देश में सुरक्षित है. मिर्ज़ापुर जिले की भाजपा नेत्री संगीता मिश्रा ने अपनी वार्षिक परंपरा को कायम रखते हुए देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के लिए राखी भेजी.

इस वर्ष भी उन्होंने लगभग 551 राखियों को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और माओवादी मोर्चे पर तैनात सैनिकों तक पहुंचाया. बताते चलें कि यह परंपरा पिछले कई वर्षों से अनवरत जारी है, जिसका उद्देश्य सैनिकों को यह एहसास दिलाना है कि देशवासी उनके बलिदान को भूलते नहीं.

संगीता मिश्रा ने कहा- हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं. रक्षा बंधन पर राखी भेजकर हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं और सम्मान प्रकट करते हैं. इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को भी राखी बांधी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई. जवानों ने इस भावनात्मक पहल की सराहना की और इसे देशवासियों के प्यार का प्रतीक बताया. यह पहल न केवल सैनिकों का हौसला बढ़ाती है, बल्कि समाज में एकता और सम्मान का संदेश भी देती है.

Advertisements
Advertisement