Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत लरकुटिया गांव के खेत में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने देखा महिला का गेहूं के खेत में शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी है.
सूचना पर मौके पर पहुंचे मड़िहान थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पहुंचे थे छानबीन में जुटे रहे हैं. बाद में मौके पर आस-पास के थाने की फोर्स भी पहुंच गई थी.
स्थानीय लोगों ने गेहूं खेत में एक 35 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव देखा. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले. इसके अलावा वहां से खून भी बह रहा था. घटना स्थल के पास एक 5 फीट लंबा बास रस्सी भी बरामद हुई है. सड़क पर कई जगह खून के निशान भी मिले हैं. एडिशनल एसपी आपरेशन ओपी सिंह, चुनार सीओ प्रभारी मंजरी राव, थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए थे. घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर वहां से खून के नमूने लेने के साथ मौके पर मिले चूड़ी और साड़ी को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस मृतका की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है. महिला की लाश मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन की है.