मिर्जापुर : विंध्य महोत्सव के मंच पर बालीवुड सिंगर वरदान सिंह ने मचाई धूम

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर : विख्यात मां विन्ध्यवासिनी देवी धाम विन्ध्याचल में चल रहे नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव में जहां मुम्बई नगरी के बालीवुड सिंगर व देश अन्य प्रदेशों से जाने माने कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है, वहीं स्थानीय कलाकारों के गीतों ने भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया हैं.

नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम का राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (राज्यमंत्री) के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने देवी चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह, चुनरी देकर सम्मानित भी किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विन्ध्य महोत्सव के आयोजन से जनपद मीरजापुर की संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहर, यहां की लोकविधा प्रदेश व देश के कोने-कोने में पहुंचाने का सुनरहा अवसर प्राप्त होगा तो वहीं स्थानीय कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा.

इस अवसर पर नोडल अधिकारी पर्यटन शक्ति प्रताप सिंह के द्वारा उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को स्मृति चिन्ह व मां की चुनरी भेंटकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुम्बई नगरी से बालीवुड सिंगर वरदान सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा देवीगीत ‘‘मेरी नैय्या उस पार लगाना पडे़गा माता रानी मेरे दर पे आना ही पड़ेगा…..’’ भजन सहित अनेक गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्तिमय बनाते हुए वाहवाही लूटी. तत्पश्चात स्थानीय कलाकारों में बिरहा गायक बद्री कवि का बिरहा देवीगीत, निर्मला प्रजापति, श्रीलक्ष्मी एवं रमेश भवरा के द्वारा अपनी प्रस्तुति कर अनेक देवीगीत, भजन प्रस्तुत किया गया.

सांस्कृतिक पंडाल एवं रोडवेज मार्ग पर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने से सम्बन्धित प्रकाशित विकास पुस्तिका, बुकलेट का सूचना विभाग के कर्मचारियों द्वारा आने वाले श्रद्धालु व दर्शनार्थियों को वितरित किया गया. इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी छानबे के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे.

Advertisements