Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के पहाड़ी इलाकों के दूरुह क्षेत्रों में निजी वाहनों का सफर आफत साबित हो रहा है, जो कब घातक साबित हो सकता है कहा नहीं जा सकता है. बुधवार को देर शाम जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किमी दूर लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा-देवघटा गांव में मिर्जापुर से कुशियरा जा रही सवारियों से भरी बस ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गई.
आपको बता दें बस में सवार एक दर्जन यात्री बाल बाल सुरक्षित बच गए जबकि एक बुजुर्ग महिला को मामूली चोटे आई हैं. जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया है. लालगंज थाना प्रभारी ने बताया कि, सूचना होने पर फ़ौरन दल बल के साथ पहुंचकर पुलिस टीम बचाव व राहत कार्य में लग गई थी.
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर से हलिया के कुशियरा गांव में जा रही बस दीपनगर, संतनगर, ददरी होकर जैसे ही धोबहा देवघटा गांव में देर शाम 7:00 बजे पहुंची थी कि अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने के बाद बस पलट गई, जिससे मौके पर चीख पुकार के साथ अफरातफरी मच गई थी. इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री बाल-बाल सुरक्षित किसी प्रकार बच गए हैं.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ यात्रियों को बस से बाहर निकाल उनका हाल जाना है कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार कराया गया है. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बस में एक दर्जन यात्री सवार थे. बस का ब्रेक फेल होने की वजह से बस पलट गई जिसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं यात्रियों के घर सूचना दे दिया गया है.