मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर शनिवार को दोपहर बाद दर्शनार्थियों से भरे वाहनों के आपस में टकरा जाने से कई लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें स्थानिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी.
जानकारी के मुताबिक विंध्याचल थाना क्षेत्र के महोखर गांव के सामने महाकुंभ से तेलंगाना के लिए वापस लौट रही ब्रेजा कार व झारखंड से विंध्याचल देवी धाम में दर्शन पूजन के पश्चात महाकुंभ के लिए जा रही बुलोरो की सीधी टक्कर में 14 तीर्थ यात्री घायल हो गएं. जिसमे 7 को गम्भीर चोटे आई है। बताते चलें कि शनिवार को दोपहर में प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर जा रही ब्रेजा कार ओवरटेक कर प्रयागराज की ओर जा रही बुलोरो में टक्कर मार दी, जिससे बोलोरो सवार झारखंड के गिरीडीह जनपद के गृहणी निवासी गणेश राना (42), उषा उर्फ खुशबू (35), रेखा (42), पुदीना देवी (50), बालादास (22), पुनम (18), ज्योती (42), भार्गव (23), टूना (30), बबलू (35) तथा ब्रेजाकार सवार तेलंगाना के वासवी (45), विंकटेश रेड्डी (45) अभिका देवी (40) घायल हो गई.
एयरबैग न होता तो घायलों की बढ़ जाती संख्या
ब्रेजा कर में सवार कुछ घायलों की माने तो ब्रेजा कार का एयरबैग फटने से उसमे बैठे लोग कम घायल हुए, वरना घायलों की संख्या और बढ़ जाती. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे गैपुरा चौकी पुलिस के जवानों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर भिजवाया जहां पर डाक्टर रत्नाकर मिश्र व डाक्टर पुनीत अग्रवाल द्वारा इलाज किया गया तथा गम्भीर रूप से घायल बोलोरो सवार गणेश राना, रेखा देवी, ज्योती, भार्गव, टूनादेवी तथा ब्रेजा कार सवार विंकटेश रेड्डी को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार प्रजापति, चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह व यातायात प्रभारी ने क्षतिग्रस्त वाहनों को गैपुरा चौकी खड़ी कराया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक तरफ पटरी तक रेलवे का स्लीपर रखे जाने व ओवरटेक के चक्कर में घटना हुई है घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
मिर्जापुर ट्रामा सेंटर से भार्गव रेड्डी, अभीगना तथा टुन्ना देवी को हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.