Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: गंगा में नहाते समय सगे भाई-बहन डूबे, मल्लाहों की सहायता से खोजबीन शुरू

Uttar Pradesh: गहरवार गांव में गंगा में नहाते समय दो सगे भाई बहन डूब गए, जानकारी होते ही गंगा तट पर हड़कंप मच गया. नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबे दोनों किशोर की तलाश में स्थानीय मल्लाहों की सहायता से गंगा की तलहटी खंगालना शुरू कर खोजबीन की जा रही है. दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची विंध्यचाल थाना पुलिस नीबी गहरवार गांव से लेकर विंध्याचल गंगा घाट तक डूबे भाई बहन की तलाश में लगी हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर जिले के छानबे क्षेत्र के रैपुरी गांव निवासी विजय कुमार के दो मासूम बच्चें नंदनी 14 वर्ष तथा नीरज 13 वर्ष निबी गहरवार गंगा घाट पर नहाने के लिए आए हुए थें, जहां नहाते समय गहरे पानी का अंदाजा न होने से दोनों गहरे पानी में जाकर गंगा नदी में डूब गए. जब तब घाट पर मौजूद लोगों की नज़र पड़ती तब तक दोनों भाई बहन गहरे पानी में समा चुके थें.

दोनों भाई बहन के गंगा नदी में डूब जाने की खबर फैलते ही पूरे गांव परिवार में हड़कंप मच गया. गांव सहित आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घाट पर उमड़ पड़ी थी. सूचना पर पहुंची विंध्याचल कोतवाली पुलिस स्थानीय गोताखोरों, मल्लाहों के जरिए दोनों भाई बहन की तलाश में लगी रही है. दूसरी ओर गंगा नदी में डूबे दोनों भाई बहनों की माता लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुराहाल हो उठा था.

Advertisements