मिर्जापुर: सगे साढू ने पत्थर से मार कर की हत्या, आरोपी साढू को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें जुटी

मिर्जापुर: जनपद में एक सगे साढू ने दूसरे साढू पर पत्थर से मार कर हत्या कर दी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. एसएसपी ने आरोपी साढू को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों के गठन कर दी है. पुलिस आरोपी साढू को गिरफ्तार करने के लिए दबीश दे रही है.

Advertisement

दरअसल, मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अग्रजा पाण्डेयपुर पहाड़ी पर बीती रात एक युवक की पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी मृतक का सगा साढू है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी साढू के तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी कला गांव के रहने वाला सुभाष मुसहर और लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के रहने वाला राजीव मुसहर दोनों सगे साढू है. बीती रात किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई कर लिया. लड़ाई के दौरान सुभाष मुसहर ने राजीव मुसहर के सर पर पत्थर उठाकर मार दिया.

घायल राजीव की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल राजीव को आनन फानन में जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी साढू के तलाश में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह ने बताया की दो सगे साढू ने आपस में लड़ाई किया और एक साढू ने दूसरे साढू के सर पर पत्थर मार दिया जिससे वह घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा थाना विंध्याचल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया है.परिवारीजन से तहरीर प्राप्त कर घटना का शीघ्र अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. विंध्याचल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी साढू की दबीश दी जा रही है.

Advertisements