मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक अभियान ने ईंट भट्ठा मालिकों में हड़कंप मचा दिया, आलम यह रहा कि सभी भागते फिरते हुए नज़र आए हैं. दरअसल, मामला यह रहा कि लंबे समय से मिर्ज़ापुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिकों पर राजस्व बकाया चला आ रहा था. बार-बार अवगत कराएं जाने के बाद भी कोई टस से मस नहीं हो रहा था. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर तहसील सदर के सभी ईंट भट्टा पर बकाया वसूली हेतु छापेमारी की गई. इससे पूरे दिन क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर हड़कंप मचा रहा है.
बताते चलें कि सदर तहसील के 97 से अधिक ईंट भट्टा पर उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सदर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं 2 दर्जन अमीनों (राजस्व टीम) की टीम छापेमारी कर रहीं हैं. जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर के निर्देश पर 24 घंटे में बकाया धनराशि जमा करने के निर्देश सख़्त निर्देश दिए गए हैं. तहसीलदार सदर ने बताया है कि क्षेत्र के 97 ईंट भट्टा मालिकों पर 51 लाख से अधिक का बकाया चला आ रहा है, जिसके लिए उन्हें कई बार अवगत भी कराया जा चुका है बावजूद इसके कोई प्रतिक्रिया न होने से यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि जमा नहीं करने पर ईंट भट्टा सील कर दिया जाएगा.
वहीं उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने बताया कि, तमाम दिशा निर्देश और सहुलियत दिए जाने के बाद भी विवश हो सख़्त कदम उठाने पड़े हैं.