Left Banner
Right Banner

मिर्जापुर : टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए चलाया गया अभियान, मिले सात संदिग्ध क्षय रोगी

 

मिर्जापुर : शासन स्तर से 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में लगातार हर स्तर पर निरन्तर प्रयास जारी है.उपरोक्त प्रयास अंतर्गत सरकार द्वारा अब टीबी स्क्रीनिंग अभियान का पहल किया गया है जो 16 जून से 30 जून 2025 तक संचालित रहेगा.अभियान के तहत मुख्य रूप से जिले के बेसहारा, झुग्गी झोपड़ी, मलिन बस्ती, ईंट भट्ठे ,मदरसा, अनाथालय आश्रम, कारागार, नवोदय विद्यालय, नारी निकेतन, क्रेशर प्लांट, खदान आदि को लक्षित किया गया है.

 

अभियान के तहत 16 जून 2025 को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा विकासखंड नरायनपुर अंतर्गत ग्राम ऐबकपुर मोहाना, जलालपुर के मलिन बस्ती निवासीयों को टीबी के समस्त लक्षणों एवं सरकारी स्तर से उपलब्ध समस्त नि: शुल्क सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लोगों को बताया गया कि जांचोपरांत पाए गए टीबी मरीजों को पोषण योजना के तहत खाते में रुपया 1000 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक दिया भी जाएगा.

 

लोगों से अनुरोध किया गया कि आप किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें अविलंब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच इलाज हेतु भेजने का कष्ट करें, ताकि आप सभी टीबी के दुष्परिणामों से अपने को और अपने लोगों को सुरक्षित बनाए रख सकें.

मिले सात संदिग्ध क्षय रोगी

इस जागरूकता अभियान का परिणाम यह रहा है कि ग्राम ऐबकपुर से दो एवं जलालपुर से पांच कुल सात संदिग्ध क्षय रोगी मिले, जिन्हें मौके पर ही विभागीय टीम द्वारा बलगम जांच हेतु स्पूटम कप उपलब्ध कराया गया.कार्यक्रम के दौरान चुनार क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी इफ्तिखार अहमद, सर्वेश कुमार, जलालपुर सीएचओ कंचन देवी, रामकिशोर त्रिपाठी आदि के साथ-साथ पूर्व सभासद राजू यादव भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement