उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार मिर्ज़ापुर जिले में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के साथ ही रुट डायवर्ट करने का मैसेज भी प्रसारित होने लगा है इसके लिए यातायात शाखा की ओर से 15 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जनपद आगमन एवं प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु रुट डायवर्जन किया जायेगा.
यातायात शाखा मिर्जापुर के मुताबिक शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 6 बजे कार्यक्रम समाप्ति तक वर्जित रहेगा. कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आ रही सभी प्रकार की बसों को NH-135 हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जायेगा. इन बसों को डीआईजी मोड़ तिराहा से डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी. जनसभा में प्रतिभाग करने आये सामान्य चार पहिया वाहनों को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी. जबकि VVIP/VIP पासयुक्त चार पहिया वाहनो को डीआईजी तिराहा मोड़ से वाया डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी, जहां पर VVIP/VIP पार्किंग में ये वाहन पार्क होगें.
इसी प्रकार बथुआ तिराहे से समोगरा बाई-पास तक सभी प्रकार की बसों सभा वाली बस व सामान्य बस सभी व सामान्य चार पहिया, तीन पहिया वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा, बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को वाया बरकछा, मुहकचवां, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. जबकि बथुआ तिराहा से DIG तिराहे की तरफ व समोगरा बाईपास से DIG तिराहे की तरफ केवल जनसभा में प्रतिभाग करने आ रहे VVIP/VIP व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी, अन्य सभी वाहन वाया राबर्ट्सगंज तिराहा, मुंहकुचवां, रामटेक चौराहा बरकछा, समोगरा बाईपास से आवागमन करेगें.
गौरतलब हो कि, इसके पूर्व मुख्यमंत्री 10 नवंबर को कछवां बाजार स्थित श्री गांधी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. ठीक छठवें दिन व पुनः चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मिर्ज़ापुर आ रहे हैं. इसको लेकर ज़िले की राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
बताते चलें कि मझवां विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव को लेकर सरकार और पार्टी गंभीर है. खुद मिर्ज़ापुर की मझवां विधानसभा सीट मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखा जा रहा है. अभी एक दिन पहले ही बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मझवां विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों सहित अन्य की बैठक कर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किये हैं. ठीक दूसरे दिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कयासों का दौर तेज हो गया है. रणनीतिकारों का मानना है कि, मुख्यमंत्री समीकरण साधने आ रहे है.