मिर्ज़ापुर: आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलते मिले मौसेरे भाई-बहन, मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मौसेरे भाई बहन की पेड़ की डाल से फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली है। जिसे देख गांव में हड़कंप मच गया है.
दोनों की एक साथ संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे पर झूलती लाश देख परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव निवासी शर्मा दुबे का नवयुवक पुत्र व उनके रिश्तेदार की लड़की ने सोमवार को भोर में गांव से थोड़ी दूर तालाब पर स्थित आम के पेड़ में फांसी लगाकर झूल गए. सुबह ग्रामीणों ने देखा तो परिजन को सूचित किया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों शवो को उतरवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

 

जानकारी के अनुसार निनवार उत्तर गांव निवासी शर्मा दुबे का नवयुवक पुत्र गोपाल दुबे 22 वर्ष व उनके साढू की लड़की गायत्री उर्फ गुड़िया 30 वर्ष गांव से थोड़ी दूर तालाब पर आम के पेड़ में बीती रात भोर में एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर झूल गए और दोनों की मौत हो गई. सुबह ग्रामीणों ने देखा की आम के पेड़ में रस्सी के सहारे दो लोग झूले हुए हैं जिसकी सूचना परिजनों को दी गई परिजन ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वे दोनों एक ही रस्सी के सहारे फांसी का फंदे लगाकर आम के पेड़ में झूले हुए हैं.

परिजनो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों शवो को नीचे उतरवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक गोपाल दुबे के मौसी की लड़की मध्य प्रदेश सतना हनुमान नगर नई बस्ती निवासी गायत्री उर्फ़ गुड़िया दो-तीन दिन पहले गांव में आई हुई थी और वह भी शादीशुदा थी उसके दो बच्चे थे एक बच्चे की उम्र 12 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 10 वर्ष है. घटना से परिवार काफी सदमे में है‌. परिजनो का रो-रो कर बुराहाल हो गया है. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना सही है लड़की के ससुराल पक्ष व मायके पक्ष दोनों जगह सूचित कर दिया गया है.

Advertisements