Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: जंगलों के रास्ते हो रही थी गौ-तस्करी, पुलिस की नज़र पड़ी तो 60 गोवंश हुए बरामद

उत्तर प्रदेश का जंगलों पहाड़ों से आच्छादित मिर्ज़ापुर जिला अपराधियों से लगाएं गौ-तस्करों के लिए भी मुफीद हो चला है. इस बात का खुलासा एक बार फिर तब हुआ है जब मिर्ज़ापुर जिले की मड़िहान थाना पुलिस ने शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार करते हुए जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 60 गोवंशों को बरामद कर लिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि, मड़िहान थाना पुलिस की टीम ने जंगल के रास्ते वध के लिए ले जाए जा रहे 60 गोवंशों को बरामद करते हुए एक शातिर गो-तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मड़िहान थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह मय पुलिस टीम देखभाल थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम दाती नहर पटरी जंगल वहद के रास्ते तस्करों द्वारा कुछ राशि गौवंश को मारते-पीटते हुए वध के लिए बिहार ले जा रहें हैं कि, सूचना दी गई. सूचना के आधार पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दबिश देते हुए शातिर गो-तस्कर चन्द्रशेखर सरोज पुत्र जगदम्बा सरोज निवासी परवा राजधर गुरसण्डी थाना कोतवाली देहात, मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार कर मौके से वध के लिए ले जाये जा रहे कुल 60 राशि गोवंशों को बरामद किया गया.

गौ तस्कर की गिरफ्तारी व गौवंशों की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मुअसं- 243/2024 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार गौ तस्कर को जेल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक जंगल से कुल 60 राशि गोवंश जिनमें 36 बैल, 19 गाय ,03 बछड़ा व 02 बछिया को बरामद किया गया है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए गौ तस्कर पर पहले भी देहात कोतवाली में मुकदमें दर्ज किए गए हैं.

Advertisements