Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, जानें वजह…

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की दुःखद मौत हो गई है. हादसे की खबर मिलते ही जवान के परिजनों में कोहराम मच गया है. दुर्घटना देर रात की मिर्ज़ापुर-रीवा (मध्य प्रदेश) नेशनल हाईवे पर होनी बताईं जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मिलेट्री कम्पाउन्ड के सामने मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ में कार्यरत बुलेट सवार सोनभद्र जिले के परासी गांव निवासी ज्ञानचंद द्विवेदी के 38 वर्षीय पुत्र सर्वेस प्रसाद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल सीआरपीएफ जवान को उपचार के लिए एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां पर उपचार के दौरान घायल जवान की मौत हो गई.

अस्पताल के मेमो पर लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने रविवार को सुबह मौके पर पहुंचकर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि लालगंज से मिर्जापुर जाते समय बुलेट सवार सीआरपीएफ जवान सर्वेस प्रसाद द्विवेदी अज्ञात वाहन के टक्कर से डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर उनके परिजनों को सूचित कर गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि, मृतक सीआरपीएफ में मुख्य आरक्षी के पद पर चकिया, चंदौली में नियुक्त थे. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है.

Advertisements