मिर्ज़ापुर: दिव्यांग खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर से मिलकर नगर के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) मैदान में दिव्यांग खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि वह भी खेल के जरिए अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं रखनें के साथ-साथ खेलों के जरिए भी अपने कैरियर को आयाम दे सकें. ताज विकलांग सेवा समिति मिर्ज़ापुर (उ.प्र.) के तत्वावधान में समिति के जिलाध्यक्ष गोलू अली के नेतृत्व में दिव्यागों ने जिलाधिकारी से मिलकर दिव्यांग खिलाड़ियों को जीआईसी मैदान में खेलने व व्हीलचेयर रखने के लिए जगह उपलब्ध कराये जाने की मांग की.
कहा दिव्यांग जनों को व्हील चेयर क्रिकेट राजकीय इण्टर कालेज (जीआईसी) महुवरियां में खेलने के लिए मैदान व खेल में प्रयुक्त होने वाले व्हील चेयर एवं किट रखने के लिए विद्यालय परिसर के अन्दर जगह उपलब्ध कराया जाएं, ताकि दिव्यांग खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर खेलों के जरिए भी जनपद का नाम रोशन कर दिव्यांगता को पछाड़ सकें.
जिलाधिकारी से दिव्यांगों ने दिव्यांगजन खिलाडियों की उक्त समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलने हेतु मैदान व खेल में प्रयुक्त होने वाले व्हील चेयर एवं किट रखने के लिए विद्यालय परिसर के अन्दर जगह उपलब्ध कराते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और मनोबल बढ़ाने की अपेक्षा रखते हुए कहा कि वह भी दिव्यांगता को पीछे छोड़ते हुए खेल के क्षेत्र में उच्च मुकाम के शिखर को छूने को आतुर हैं.