Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: DM ने जरूरतमंद और गरीब व्यक्तियों को वितरित किए कंबल

 

 

 

मिर्ज़ापुर: कड़ाके की ठंड में ठिठुरते लोगों को अलाव (आग) और बदन पर गर्म कंबल का छांव यदि मिल जाए तो क्या पूछना होगा. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर और आधी रात के बाद मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर के सड़कों पर घूमकर ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को देखा तो गाड़ी से नीचे उतर आईं, ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच बैठ डीएम ने उन्हें एक-एक कंबल ओढ़ाकर उनका कुशलक्षेम जाना और ठंड से बचाव करने की बात कहीं.

इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि, प्रमुख चौराहों, स्थलों रैन बसेरा के समीप अलाव की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत संकट मोचन मंदिर के पास पहुंच कर जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत कम्बल वितरण किया.

उन्होंने बताया कि, शासन के निर्देश के क्रम में निर्धारित रूपरेखा के तहत जरूरतमंद व गरीब लोगों को कम्बल प्रदान किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारी व राजस्व अधिकारियों द्वारा जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने संकटमोचन, कचहरी पेट्रोल पम्प तिराहा पर अलाव का भी निरीक्षण किया, मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि अलाव के लिए भीड़-भाड़ वाले प्रत्येक चौराहों, रोडवेज, रेलवे आदि स्थानों पर पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोग ठंड से बचाव कर सकें. इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी लाल के अलावा अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहें.

जुग-जुग जिया ऐ बिटिया…

रात्रि के पहर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गरीब बुजुर्ग महिलाओं के बीच पहुंच जैसे ही उन्हें एक-एक करके कंबल ओढ़ाकर उनका कुशलक्षेम पूछा ही था कि, सभी के मुख से एक ही शब्द फूंट पड़ें थें, वह थें ‘जूग जूग जिईया ऐ बिटिया.., बनल रहें तोहार घर-परिवार’
इन शब्दों के जरिए महिलाओं ने आशीर्वाद देते हुए डीएम प्रियंका निरंजन के प्रति आभार व्यक्त किया.

Advertisements
Advertisement