Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: घरेलू कलह बनी काल, ट्रेन से कटकर युवक ने दे दी जान, जाने पूरा मामला

मिर्ज़ापुर: आज के भागम-भाग भरी व्यस्ततम जीवनशैली में तनाव और घरेलू कलह जीवन को नर्क बना रहा है. तनावग्रस्त होकर लोग आशा भरे जीवन शैली के बजाए निराशा का मार्ग थाम जीवन को भी दांव पर लगा बैठ रहें हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले से भी कुछ ऐसी ही एक निराशावादी ख़बर प्रकाश में आई है जहां एक युवक ने ट्रेन से कटकर मौत को गले लगाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी है.

Advertisement

दरअसल, यह पूरा मामला मिर्ज़ापुर जिले के अदालहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी जीवनपुर कतीया गांव के पास का बताया गया है. जहां के रहने वाले धर्मेंद्र पटेल नामक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर मंगलवार को दिल्ली-हावड़ा रेल रुट के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर जान दे दी है. जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है. सभी का रो-रोकर बुराहाल हो उठा है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की अभी 06 माह पूर्व ही शादी हुई थी. वह राजमिस्त्री का कार्य करता था, उसी से उसके परिवार और उसका जीवन यापन हो रहा था.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों के मुताबिक, धर्मेंद्र इधर काफी दिनों से कुछ खामोश से लग रहा था. काम धंधा भी बराबर न मिलने से वह परेशान सा हो गया था. मंगलवार को उसने यह कदम कब और कैसे उठाया यह किसी को नहीं पता, वह तो लोगों से जानकारी होने पर मौके पर जाकर देखा गया तो वह दम तोड़ चुका था.

Advertisements