Mirzapur: बाढ़ प्रभावितों को हर संभव किया जाए मद्द, राहत शिविरों में रह रहे लोगों को भोजन, नाश्ता गुणवत्तापूर्ण समय से कराएं उपलब्ध- प्रभारी मंत्री

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई व निवेश प्रोत्साहन विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अपने दो दिवसीय मिर्जापुर दौरे के दूसरे दिन जिला पंचायत सभागार में बाढ़ राहत व बचाव कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंत्री को जनपद में बाढ़ की वर्तमान स्थिति, प्रभावित क्षेत्रों, फसलों, मकानों, राहत सामग्री वितरण, लंच पैकेट, बाढ़ चौकियों की स्थिति, नाव व नाविकों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी दी.

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और उनके लिए भूसा, चारा की समुचित व्यवस्था की जाए.मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि खुरपका-मुंहपका जैसी बीमारियों से बचाव हो सके. बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, नाश्ता, बच्चों के लिए दूध आदि की पर्याप्त व्यवस्था राहत शिविरों में सुनिश्चित हो. मेडिकल टीमें जलभराव वाले क्षेत्रों में सक्रिय रहें, साथ ही मच्छर-कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग नियमित रूप से हो.

नगर पालिका क्षेत्रों में साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित बाढ़ से संबंधित खबरों पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए. डूब क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए महिला व पुरुष पुलिस की पेट्रोलिंग कराई जाए ताकि चोरी व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हो.मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाए और धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

इसके अलावा प्रभावित फसलों का सर्वे कर बीमा कंपनियों व शासन से मुआवजा दिलाया जाए. क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर पीड़ितों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जाए. नाविकों को मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाए. प्रमुख बाजारों में सुरक्षा हेतु थाना व चौकी इंचार्ज द्वारा रोस्टर के अनुसार पैदल गश्त कराई जाए, व्यापारियों से संवाद बना रहे.

बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, चिकित्साधिकारी, आपदा विशेषज्ञ, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements