मिर्जापुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आदेश के खिलाफ महिला शिक्षिकाओं का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मिर्जापुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के न्यायालय के विरुद्ध एक जुट हुए शिक्षकों ने गुरुवार को बी एसए कार्यालय एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला शिक्षकों ने हुंकार भरते हुए आदेश पर रोक लगाने की मांग की. कहा- यह आदेश कही से भी न्योचित नहीं है. परिणामस्वरूप सभी संगठन का विरोध प्रदर्शन जारी है, जो तब तक चलता रहेगा जब तक कि इस आदेश को वापस न ले लिया जाता है.

Advertisement1

महिला शिक्षक संघ मिर्जापुर की जिलाध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुई महिला शिक्षिकाओं ने आदेश की विशंगतियों का उल्लेख करते हुए अविलंब इस आदेश को वापस लेने की मांग की‌. इस दौरान जनपद के सभी ब्लॉकों से आई हुई सैकड़ों की संख्या में शिक्षिकाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा‌.

इस मौके पर महिला शिक्षक संघ मिर्जापुर की जिलाध्यक्ष सुष्मिता जायसवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनक प्रभा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नारायनपुर प्रियंका सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला शिक्षिकाओं मौजूद रही हैं. ‌

Advertisements
Advertisement