मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

मिर्ज़ापुर‌ : जनरल स्टोर की दुकान में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग में सब कुछ जलकर राख हो गया है. पीड़ित दुकानदार ने लाखों रुपए के नुकसान की बात कहते हुए बड़ा आरोप लगाया है. मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित दुकानदार ने जनरल स्टोर की दुकान में आग लगाने वाले व्यक्ति की जांचकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.

जाने क्या है पूरा मामला

शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर में हरिमोहन बिन्द पुत्र लाल बहादुर बिंद की जनरल स्टोर की दुकान है जहां जहां जनरल स्टोर सहित किराने के समान रखें हुए थे. वह विगत कई वर्षों से सारीपुर चौराहा के पहले किराए का मकान लेकर फुटकर व थोक सामान बेचते हैं. 03 फरवरी 2025 को समय 11:30 बजे रात्रि में वह दुकान बन्द कर अपने घर आ गए थे.

रात में 12 बजकर 53 मिनट पर उनके मोबाईल पर फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है. इतना सुनना था कि उनकी धड़कन तेज हो गई वह आनन फानन में फौरन दुकान की ओर भागे तो देखा कि दुकान के आस-पास के लोगों द्वारा पानी फेंक कर आग को बुझाने में लगे रहे.

काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का काफी सामना जल कर राख हो चुका था. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख आंकी गई है. दुकानदार ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबुझकर दुकान में आग लगायी गई है.

दुकान में आग लगने से उन्हें काफी आर्थिक क्षति हुई है.
मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने नुकसान के लिए सम्बन्धित से जांच कराकर मुआवजा राशि प्रदान कराये जाने की मांग की है, ताकि वह पुनः जीविकोपार्जन के लिए व्यवसाय सुचारू रूप से कर सके.

Advertisements
Advertisement